VIDEO: रिलीज से पहले ही रणवीर के 'सिंबा' का धमाका, जल्द बनेगा सीक्वल



Simmba, Ranveer Singh, simmba sequel, Simmba Trailer,


रणवीर सिंह Ranveer Singh और सारा अली खान स्टारर फिल्म 'सिंबा' Simmba का ट्रेलर रिलीज होते ही वायरल हो गया है। इसे एक दिन में ही 20 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। फैंस और सेलिब्रेटी भी इस ट्रेलर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच रणवीर के फैंस के लिए ये खुशखबरी भी आ गई है कि इस फिल्म का सीक्वल भी बनेगा। इस बात का खुलासा खुद फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने किया है।

करण जौहर ने किया खुलासा...

दरअसल, मुंबई में 'सिंबा' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान मीडियावालों ने 'सिंबा' के प्रोड्यूसर करण जौहर से पूछा कि क्या आप लोग इस फिल्म को फ्रेंचाइजी में बदलने की सोच रहे हैं? क्या दर्शकों को 'सिंबा-2' और 'सिंबा-3' भी देखने को मिलेगी? इस सवाल का जवाब देते हुए करण जौहर ने कहा, ‘नेकी और पूछ-पूछ.... आप जानते हैं कि मेरे बगल में जो खड़े हैं, उनका नाम ही रोहित फ्रेंचाइज शेट्टी है। ये हर एक चीज की फ्रेंचाइजी बना देते हैं। बस ये अपनी फ्रेंचाइजी नहीं बना सकते हैं क्योंकि कोई दूसरा रोहित शेट्टी नहीं बन सकता है।’

बता दें रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म 'सिंबा' में दर्शकों को अजय देवगन का 'सिंघम' अवतार भी देखने को मिलेगा। ट्रेलर में दर्शकों के सामने अजय देवगन की एंट्री दिखाई गई है, जो इस बात का पक्का सबूत है कि सिनेमाघरों में दर्शक इस सीन पर बिना सीटियां बजाए बिना नहीं रह पाएंगे। फिल्म 'सिंबा' में रणवीर सिंह के साथ-साथ सोनू सूद और आशुतोष राणा भी दिखाई देंगे। 

Comments