घर की छत पर स्विमिंग पूल में पति के साथ रोमांस करती दिखीं सनी लियोनी, तस्वीरें वायरल



sunny leone

सनी लियोनी भले ही बॉलीवुड फिल्मों में नजर ना आ रही हों लेकिन वो किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं । इसके अलावा वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में सनी ने अपनी ताजा तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की हैं ।

sunny leone

इन तस्वीरों में सनी अपने घर की छत पर बने स्विमिंग पूल में नहाती नजर आ रही हैं । वहीं साथ में सनी के पति डेनियल वेबर भी हैं । तीन बच्चों के बाद भी सनी और डेनियल ने अपनी लाइफ में रोमांस को जिंदा रखा है ।

sunny leone

फोटो शेयर करते हुए सनी ने लिखा.. 'शहर के बीच में, डेनियल और मैंने हमारी छत पर सिर्फ हमारे लिए एक शांत जगह बनाई। काम ... काम ... काम !! सनी बिकिनी में काफी हॉट लग रही हैं । वहीं डेनियल अपने टैटू फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं ।
sunny leone

मौका मिलने पर दोनों साथ में समय बिताते हैं । इससे पहले, सनी और डेनियल ने घर में हुए हनुक्का फेस्टिवल की फोटोज शेयर की थीं। यह यहूदियों का रोशनी का उत्सव हैं। इस उत्सव को सनी और डेनियल ने अपने बच्चों के साथ मनाया।
sunny leone

40 साल के डेनियल अपनी पत्नी के प्रोजेक्ट्स भी हैंडल करते हैं । सनी हाल ही में 'Splitsvilla Season 11' को होस्ट करती नजर आई थीं । उनके साथ शो में रणविजय सिंह भी थे । इसके अलावा सनी लियोनी की अपकमिंग फिल्म 'वीरमहादेवी' जल्द रिलीज होने वाली है । सनी ने पहली बार साउथ की फिल्म में काम किया है ।


Comments