रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपने-अपने करियर के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी काफी सीरियस हैं । रणबीर और आलिया फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में बिजी हैं। दोनों को एक-दूसरे के साथ सेट पर काफी समय बिताते हैं । अभी तक रणबीर और आलिया ने अपने रिलेशन के बारे में खुलकर बात नहीं की है लेकिन हाल ही में महेश भट्ट ने उनके रिश्ते के बारे में बताया ।
टेलीग्राफ से बात करते हुए महेश भट्ट ने बताया, 'जाहिर तौर पर दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं. आपको यह बात समझने में दिक्कत नहीं होनी चाहिए । मुझे रणबीर कपूर पसंद हैं... वह बहुत अच्छे इंसान हैं । अब उन्हें इस रिश्ते को कैसे आगे बढ़ाना है ये उन्हें सोचने और नतीजा निकालने की जरूरत है ।' महेश भट्ट आगे कहते हैं, 'क्या वे शादी नाम के किसी मुकाम पर पहुंचना चाहते हैं। जो एक ऐसी संस्था है जिसके बारे में 21वीं सदी के दूसरे दशक में भी सवाल किए जाते हैं। ये तो उन्हें खुद ही सोचना होगा । मैं इस बारे में कयास लगाने वाला कोई नहीं होता हूं कि ये सब कब होगा या वे किस तरह से अपने रिश्ते को आगे बढाएंगे।'
भट्ट ने अपनी बेटी की शादी को लेकर कहा, 'जिंदगी को अपने नियमों के मुताबिक जिया जाना चाहिए । चलिए इंतजार करते हैं और देखते हैं कि कल हमारे लिए क्या उपहार लेकर आ रहा है ।' बता दें कि इससे पहले भी भट्ट ने आलिया और रणबीर के रिश्ते पर बयान दिया था ।
तब महेश भट्ट ने उनके रिश्ते के बारे में साफ तौर पर कोई भी टिप्पड़ी करने से मना कर दिया था । अब जब रणबीर-आलिया का रिश्ता शादी तक पहुंचने जा रहा है तब उन्होंने इस रिश्ते को अपनी मंजूरी दे दी है ।
Comments
Post a Comment