प्रभास की 'साहो' की रिलीज़ डेट घोषित

 Prabhas new movies



फिल्म 'बाहुबली' से फैंस के दिलों पर छा जाने वाले प्रभास अब अपनी अगली फिल्म 'साहो' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। ये प्रभास की बिग बजट फिल्म है। फैंस के लिए प्रभास अब बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं। दरअसल, 'साहो' की रिलीज डेट सामने आ गई है। 

फिल्म के निर्माताओं ने आज 'साहो' की रिलीज डेट का ऐलान किया । ट्विटर पर फिल्म के मेकर्स ने बताया है कि प्रभास स्टारर 'साहो' अगले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी। मेकर्स ने लिखा, ‘इट्स शो टाइम... प्रभास की बिग बजट फिल्म साहो अगले साल 15 अगस्त के दिन दुनियाभर में रिलीज होगी।’

बता दें फिल्म 'साहो' में बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर, प्रभास के साथ अदाकारी करती दिखाई देंगी । बताया जा रहा है कि श्रद्धा कपूर का किरदार 'साहो' में जबरदस्त एक्शन करता नजर आएगा। 'साहो' श्रद्धा की पहली टॉलीवुड फिल्म है । 'साहो' के निर्माताओं ने फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ-साथ जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, नील नितिन मुकेश, चंकी पांडे और एली अवराम जैसे हिन्दी कलाकार भी लिए हैं।

'साहो' के निर्माताओं ने प्रभास के जन्मदिन पर एक प्रमोशनल वीडियो रिलीज किया था। इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इसके बाद अब हर कोई 'साहो' के ट्रेलर का इंतजार कर रहा है। 

Comments