टीवी में नागिन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस मॉनी रॉय फिल्म 'केजीएफ' के गाने 'गली गली' को लेकर को इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. कुछ दिन पहले रिलीज हुए इस गाने में मौनी रॉय का कातिलाना अंदाज और सेक्सी मूव्स लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वहीं हाल ही में इस गाने का मेकिंग वीडियो रिलीज कर दिया गया है.
'केजीएफ' का यह गाना फिल्म 'त्रिदेव' का है, जिसमें एक्ट्रेस संगीता बिजलानी और जैकी श्रॉफ ने अपने डांस से धूम मचा दी थी. अब इस गाने को 'केजीएफ' में फिर से रीक्रिएट किया गया है, जिसमें एक्ट्रेस मौनी रॉय अपनी खूबसूरत अदाओं का जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं. इस गाने को लेकर डांस मास्टर गणेश आचार्या ने वीडियो में बताया है कि 'फिल्म त्रिदेव के गाने के दौरान में बैकग्रॉउंड डांसर था और आज इतने सालों के बाद उसी गानें को मैं कोरियॉग्राफ़ का रहा हूं.'
यश, श्रीनिधि शेट्टी, राम्या कृष्ण, अनंत नाग, जॉन कोककेन, अच्युथ राव स्टारर 'केजीएफ' को प्रशांत नील ने निर्देशित किया है. यह पीरियड ड्रामा 70 के दशक के कार्यकाल पर आधारित है और इस फिल्म को 'बाहुबली' की तरह भागों में बनाया गया है. यह फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
Comments
Post a Comment