कुछ राहत के साथ मुश्‍किल में फिल्‍म केदारनाथ

गुजरात हाईकोर्ट ने ‘केदारनाथ’ पर बैन की मांग करने वाली याचिका खारिज और बॉम्‍बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल

गुजरात हाईकोर्ट ने बॉलीवुड फिल्म ‘केदारनाथ’ की रिलीज को रोकने की मांग करने वाली जनहित याचिका को बुधवार को खारिज कर दिया.जबकि मुंबई में याचिकाकर्ता द्वारा मांग की गई है कि CBFC फिर से फ़िल्म के सेसंर प्रमाणन की समीक्षा करे क्योंकि धार्मिक स्थल पर प्रेम कहानी का फिल्मांकन लोगों की धार्मिक भावना को आहत कर सकता है। 
Saraalikhan looks in kedarnath movie

अब फिल्म केदारनाथ मुश्‍किलों में फंसती दिख रही है. फिल्‍म केदारनाथ के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका  दाखिल की गई है, जिस पर गुरुवार को सुनवाई होगी. याचिकाकर्ता ने मांग की गई है कि CBFC फिर से फिल्‍म के सेंसर प्रमाणन की समीक्षा करे क्योंकि धार्मिक स्थल पर प्रेम कहानी का फिल्मांकन लोगों की धार्मिक भावना को आहत कर सकता है. याचिका वकील रमेशचंद्र मिश्रा और वकील त्रिपाठी ने दायर की है। अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ मुश्‍किलों में घिरती दिख रही है. फिल्‍म केदारनाथ के खिलाफ बॉम्‍बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. इस याचिका में फिल्‍म के जरिए धार्मिक भावना को आहत करने का आरोप लगाया है. याचिका में कहा गया है कि धार्मिक स्‍थल पर प्रेम कहानी का फिल्‍मांकन नहीं किया जाना चाहिए. इस मामले में अब बॉम्‍बे हाईकोर्ट में गुरुवार को सुनवाई होगी। 

वहीं गुजरात हाईकोर्ट ने बॉलीवुड फिल्म ‘केदारनाथ’ की रिलीज को रोकने की मांग करने वाली जनहित याचिका को बुधवार को खारिज कर दिया और इसे यचिकाकर्ता का ‘लोकप्रियता हासिल करने का हथकंडा’ बताया. सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान अभिनीत फिल्म सात दिसंबर को रिलीज होगी। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ए एस दवे और न्यायमूर्ति बिरेन वैष्णव की खंडपीठ ने जनहित याचिका को खारिज कर दिया जिसमें ‘हिन्दुओं की भावनाओं’ को आहत करने का आरोप लगाते हुए फिल्म की रिलीज को रोकने की मांग की गई थी। इंटरनेशनल हिन्दू सेना के अध्यक्ष प्रकाश राजपूत ने यह याचिका दायर की थी. उसने दावा किया था कि इस फिल्म में मुस्लिम लड़के को हिन्दू लड़की से प्यार हो जाता है जिससे हिन्दुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। 


Comments