Hindostan के बाद China को 'ठगने' चले आमिर खान, इस दिन होगी रिलीज़



Hindostan के बाद China को 'ठगने' चले आमिर खान, इस दिन होगी रिलीज़
आमिर खान ने मुंबई में हुए एक कार्यक्रम में कहा है कि ठग्स ऑफ हिंदोस्तान चीन में रिलीज़ की जाने वाली है और वहां के लोगों का रिएक्शन जानने के लिए बेताब हैं ।

करीब 300 करोड़ लगा कर भारत में जैसे तैसे 150 करोड़ तक पहुंची आमिर खान और अमिताभ बच्चन की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को चीन में  इसी साल 28 दिसंबर को रिलीज़ किया जायेगा l फिल्म की घोषणा किये जाने के साथ नए पोस्टर भी जारी कर दिए गए हैं l 

फिल्म वहां कितने स्क्रीन्स पर रिलीज़ होगी इसकी घोषणा होनी अभी बाकी है l अभी पिछले हफ़्ते ही अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की फिल्म 102 नॉट आउट चीन में रिलीज़ हुई और अक्षय कुमार की पैड मैन चार दिसंबर को रिलीज़ होगी। हाल ही में आमिर खान ने मुंबई में हुए एक कार्यक्रम में कहा है कि ठग्स ऑफ हिंदोस्तान चीन में रिलीज़ की जाने वाली है और वहां के लोगों का रिएक्शन जानने के लिए बेताब हैं ।



ख़बर थी  कि चीन के डिस्ट्रीब्युटर्स और सिनेमाघर मालिक अब भी इस बात को लेकर पशोपेश में हैं कि क्या फिल्म को अपने यहां रिलीज़ करना रिस्क तो नहीं होगा। वैसे पिछले दिनों ये ख़बर आई थी कि फिल्म को चीन में रिलीज़ किया जाना है जिसके लिए फिल्म को 110 करोड़ रूपये की मिनिमम गारंटी मिली है। बताते हैं कि यशराज ने चीन की डिस्ट्रीब्यूशन फर्म ईस्टार फिल्मस को वहां के लिए राइट्स बेचे हैं। डील 110 रूपये की मिनिमम गारंटी में तय हुई है। यह जानकारी मिली थी कि  चीन में इस फिल्म को दिसंबर के महीने में रिलीज़ करने की योजना है यानि भारत सहित दुनिया के कई देशों में रिलीज़ के करीब एक महीना बाद।

फिल्म को 110 करोड़ की गारंटी मिलना विशुद्ध रूप से आमिर खान की पिछली फिल्मों के बिज़नेस को देखते हुए संभव हुआ है। भारत में फिल्म ने चार दिन में 118 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है लेकिन 52 करोड़ रूपये से अधिक की ओपनिंग लेने के बाद ये फिल्म दिनों दिन घटती कमाई का मुंह देख रही हैl आमिर खान को चीनी बॉक्स ऑफ़िस का सुल्तान माना जाता है। पिछले चार वर्षों में आमिर की सभी फिल्मों ने चीन ने भर भर कर कमाई की है। उनका रुतबा आज भी बना हुआ है क्योंकि चीनी दर्शक आमिर की एक्टिंग के कायल हैं। यही कारण रहा है कि चीन में आमिर खान की दंगल ने 196.89 मिलियन डॉलर यानि 1437 करोड़ 30 लाख रूपये का कलेक्शन किया था। सीक्रेट सुपरस्टार को चीन से कुल 118.24 मिलियन डॉलर 863 करोड़ 15 लाख रूपये और पीके को 116.60 मिलियन डॉलर यानि 851 करोड़ 18 लाख रूपये का कलेक्शन मिला l बता दें कि उन्हीं की फिल्म थ्री इडियट्स से हिंदी फिल्मों के लिए चीनी बॉक्स ऑफ़िस के दरवाजे खोले गए।



Comments