बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही इन दिनों लगातार सुर्खियों में ही हैं. वो बहुत जल्द जॉन अब्राहम की फिल्म ‘बाटला हाउस’ और सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ में नजर आएंगी लेकिन उससे पहले नोरा ने एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें वो काफी हॉट लग रही हैं.
नोरा फतेही ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है जिसमें वो काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं. नोरा की इस तस्वीर को महज 3 घंटे में ही 2 लाख 40 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. उनकी इस तस्वीर पर ढेरों यूजर्स ने तारीफों के पुल बांधे हैं. हालांकि, कुछ ऐसे भी यूजर्स हैं जिन्होंने इस तस्वीर पर कुछ आपत्तिजनक कमेंट्स भी किए हैं. नोरा फतेही पर फिल्माया गया गाना ‘दिलबर’ गूगल पर इस साल का सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला गाना बन गया है.
अगस्त महीने में आई थी फिल्म
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ इसी साल अगस्त महीने में आई थी. ये फिल्म इस गाने की वजह से कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में रहा. नोरा के बैली डांस को लोगों ने काफी पसंद किया. ये गाना नोरा के करियर का सबसे हिट नंबर है, जिसका उन्होंने अरबी वर्जन बाद में रिलीज किया.
Comments
Post a Comment