‘अवेंजर्स: एंडगेम’ का पहला ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है। दर्शकों को फिल्म का ट्रेलर इतना पसंद आया है कि यह रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और टॉप ट्रेंड में चल रहा है। खास बात यह है कि फिल्म के किरदार इस बार अलग लुक में दिखाई दे रहे हैं।
मार्वल स्टूडियो ने ट्विटर पर ट्वीट कर अपने फैंस को धन्यवाद कहा और उन्होने ये भी लिखा कि इतिहास में पहली बार किसी ट्रेलर को 24 घंटे में 289 मिलियन बार देखा गया है। ट्रेलर को देखकर फैंस इतने दुखी हैं कि उन्होंने अपने फेवरेट सुपरहीरों को बचाने के लिए नासा से मदद मांग ली। अवेंजर्स के आखिरी भाग यानी इनफिनिटी वॉर में थैनोस से लड़ाई हारने के बाद कुछ सुपरहीरो गायब हो जाते हैं।
अब अवेंजर्स 4 का ट्रेलर सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि टोनी स्टार्क स्पेस में फंसे हुए हैं। वह अपने हेलमेट में अपनी गर्लफ्रेंड पेपर पॉट्स के लिए एक मैसेज रिकॉर्ड करते हैं, जिसमें वह कहते हैं कि उनका खाना 4 दिन पहले खत्म हो चुका है, और ऑक्सीजन टैंक भी कल तक खत्म हो जाएगा। इसे देखकर ये समझ आ रहा है कि एवेंजर्स का एक सुपरहीरो स्पेस में फंसा हुआ है।
इस ट्रेलर को देखकर उनके फैंस काफी दुखी हैं और उन्हें बचाने के लिए नासा को लगातार ट्वीट कर रहे हैं। ट्वीट में वे टोनी स्टार्क को बचाने के लिए मदद मांग रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ फैंस ने एलन मस्क से भी मदद मांगी है। बता दें कि एलन मस्क ने आयरमैन-2 में टोनी स्टार्क के साथ काम किया है। जिसका हवाला देते हुए फैंस उन्हें बचाने की अपील कर रहे हैं। आखिरकार नासा ने मार्वल को टैग करते हुए एक ट्वीट किया, जिसमें टोनी को बचाने के लिए जरूरी निर्देश दिए गए।
फिल्म में हर बार की तरह इस बार भी कुछ अलग लेकर देखने को मिलेगा। 2 मिनट 25 सेकंड के इस ट्रेलर में डॉउनी शुरू के दो सीन में ही नजर आ रहे हैं। मार्वल सिनेमाटिक यूनीवर्स के बैनर तले फिल्म को पेश किया जा रहा है।
बात करें ट्रेलर की शुरुआत की तो आयरन मैन एक्टर के एक टूटे हुए हेलमेट से होती है। इस दौरान वह एक संदेश उस हेलमेट में रिकॉर्ड करते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है फैन्स को फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था। पहले ट्रेलर 5 दिसंबर को रिलीज किया जाना था।
बता दें कि इससे पहले टीवी शो '13 रीजन्स वाय' की एक्ट्रेस कैथरीन लैंगफोर्ड फिल्म 'एवेंजर्स-4' में शामिल हुई थीं। कैथरीन ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। 'एवेंजर्स 4' के अलावा कैथरीन अभी नेटफ्लिक्स के शो 'कस्र्ड' में भी काम कर रही हैं। इतना ही नहीं कैथरीन मिलर और सिलेन थॉमस के साथ मिलकर पहले दो एपिसोड को प्रोड्यूस भी करेंगी। कैथरीन इस सीरीज में निमूयी की भूमिका निभाएंगी जिसके पास एक रहस्यमयी तोहफा होता है और उसकी किस्मत में लेडी ऑफ द लेक बनने लिखा होता है।
बता दें '13 रीजन्स व्हाई' में हैना की भूमिका निभाने के लिए लैंगफोर्ड गोल्डन ग्लोब पुरस्कार के लिए नामित हो चुकी हैं। एंथोनी और जो रसो के निर्देशन में बन रही 'एवेंजर्स-4' अगले साल मई में रिलीज होगी।
Comments
Post a Comment