जोधपुर के उमेद भवन में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने रॉयल वेडिंग की । 1-2 दिसंबर को क्रिश्चियन और हिंदू रीति से शादी कर अब प्रियंका-निक दिल्ली आ गए हैं । यहां आज यानी 4 दिसंबर को होटल ताज पैलेस में रिसेप्शन होगा । प्रियंका की संगीत और मेहंदी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें सामने आ चुकी हैं और अब फैंस को शादी की फोटो का इंतजार है ।
वहीं शादी की कुछ डिटेल भी धीरे-धीरे लीक हो रही हैं । इस रॉयल वेडिंग को लेकर एक और बड़ी डिटेल सामने आई है । ये खबर जूते चुराई की रस्म से जुड़ी है । निक जोनस की इकलौती साली परिणीति चोपड़ा ने जूते चुराई रस्म के लिए दो महीने पहले से ही प्लानिंग शुरू कर दी थी ।
अब जब जूता चुराने का वक्त आया तो परिणीति कैसे चूक सकती थीं । जूता चुराने के बाद परिणीति ने निक से कितने रुपये मांगे? इस सवाल के जवाब का इंतजार सभी फैंस को था । एक बार परिणीति ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने अपने जीजू से जूते चुराई के लिए 37 करोड़ रुपए मांगे हैं । जवाब में निक ने कहा था कि वो इसका डबल देंगे । अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परिणीति ने निक को जूते वापस करने के लिए 5 लाख रुपए की मांग की । निक ने भी बिना सोचे अपनी साली की मांग को तुरंत पूरा कर दिया । शादी की हर रस्म शानदार तरीके से हुई । सूत्रों के मुताबिक, निकयंका की जयमाला रस्म के दौरान भी काफी शैतानियां हुईं ।
आम शादियों की तरह, दूल्हा-दुल्हन को जयमाला के वक्त उनके दोस्तों ने ऊपर उठाया था । DNA की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी के बाद निक ने पत्नी प्रियंका के लिए प्यार भरी स्पीच दी, जिसे सुनकर एक्ट्रेस की आंखों में आंसू आ गए थे । निक ने वादा किया कि वे अपने वचनों के प्रति ईमानदार रहेंगे और आजीवन प्रियंका का ख्याल रखेंगे । ये सब सुनकर प्रियंका भावुक हुईं ।
Comments
Post a Comment