Bollywood

'केदारनाथ' की रिलीज से पहले सैफ की बेटी सारा ने मीडिया को लिखा लेटर, बोलीं- 'मेरे साथ अगर एक कप...'



                                               सारा अली खान  लेटर के साथ 


अमृता सिंह और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ को रिलीज होने में 3 दिन का ही समय बाकी है। ऐसे में सारा अपनी फिल्म के प्रमोशन में किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहती। वह आए दिन कभी टीवी शोज या फिर इंटरव्यू के दौरान नजर आती हैं। इंटरव्यू के मामले में भी सारा अली खान लगातार स्कोर कर रही हैं। उनके हर इंटरव्यू की इंडस्ट्री में चर्चा है और हर पत्रकार उनकी अच्छी हिंदी और आत्मविश्वास की तारीफ कर रहा है।
खैर सारा उतनी ही खुशी से मीडिया से बात भी करती हैं। सारा को देखकर कोई ये नहीं कहेगा कि वो डेब्यू एक्ट्रेस हैं। अपनी खूबसूरती और सादगी भरे नेचर के लिए मशहूर सारा इन दिनों मीडिया की चहेती बन गई हैं। उन्हें समझ आ गया है कि दिन रात उनकी तस्वीरें खींचने वाले फोटोग्राफर्स उनके बारे में लिखने वाले पत्रकार उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा हैं और इसलिए ही सारा ने उनके लिए कुछ खास करने का सोचा है। 
सारा अली खान ने अपने हाथों से लेटर लिख कर सोशल मीडिया पर तमाम मीडिया और फोटोग्राफर्स को तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है। इतना ही नहीं सारा ने उन्हें कॉफी पर इनवाइट भी किया है। सारा कहती हैं- उनके डेब्यू से पहले उन्हें इतनी अटेंशन देने के लिए शुक्रिया। अगर आपके पास समय हो तो मेरे साथ एक कप कॉफी पीजिए...मैं आपकी आभारी रहूंगी।
सारा का ये लेटर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। मुंबई के एक जाने माने फोटोग्राफर वीरल भयानी ने इस लेटर को शेयर करते हुए लिखा है कि #कॉफी विद सारा अली खान। वह पुराने खयालात की हैं। उन्होंने यह लेटर खुद हम सभी को भेजा है। वह हमें कॉफी पर ले जाना चाहती हैं। जब तक बीएमसी को संबोधित नहीं किया जाता है तब तक कोई भी पत्र नहीं लिखता है। वीरल ने इमोजी के बिना इस लेटर की सराहना की। 

सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान
बता दें सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म 'केदारनाथ' इसी साल 7 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। 'केदारनाथ' एक लव स्टोरी है, जो उत्तराखंड में आए बाढ़ के बैकग्राउंड पर बनी है। इस फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में हुई है। इस फिल्म में सारा के किसिंग सीन पर काफी विवाद हुआ था। केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितो ने इसे धार्मिक आस्था से छेड़छाड़ बताते हुए आपत्तिजनक करार दिया था।

'एबीसीडी 3' के लिए वरुण धवन ने मांगे इतने करोड़, सुनकर उड़ जाएंगे होश!


varun katrina

डायरेक्टर रेमो डिसूजा (remo d souza) की फिल्म 'एबीसीडी 3' (ABCD 3) वरूण धवन (Varun Dhawan) और कैटरीना कैफ (Katrina kaif) मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि यह 'एबीसीडी 3' आने वाली सबसे महंगी फिल्मों में से एक होने वाली है। इसे दर्शकों के लिए 4डी और आईमौक्स फोर्मेट में रिलीज किया जाएगा। 
बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम के अनुसार इस फिल्म के लिए एक्टर वरुण धवन काफी बड़ी धन राशि चार्ज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार वरुण ने इस फिल्म के लिए 21 करोड़ रुपए की मांग की है। इसी के साथ वरुण अपनी जनरेशन के सबसे महंगे स्टार बन गए हैं। इसके बाद इस लिस्ट में रणवीर सिंह औऱ रणबीर कपूर का नाम आता है।
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही वरुण धवन ने कॉफी विद करन में यह बयान दिया था कि रणवीर सिंह और रणबीर कपूर से उनकी तुलना सही नहीं है क्योंकि अभी तक मैंने कोई फ्लॉप फिल्म नहीं दी है। 
बता दें वरुण धवन और कैटरीना कैफ स्टारर 'एबीसीडी 3' को निर्माता अगले साल रिलीज करेंगे।  

Comments